इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वें सीजन की नीलामी खत्म हो चुकी है. छह घंटे से ज्यादा समय तक चली इस नीलामी में कई पुराने रिकॉर्ड टूटे और नए रिकॉर्ड्स बने. तीन खिलाड़ियों को 16 करोड़ या उससे अधिक की रकम मिली है तो वहीं कुल मिलाकर 5 खिलाड़ियों ने 13 करोड़ से अधिक रूपये हासिल किए हैं. आइए जानते हैं किन टीमों ने किन खिलाड़ियों को खरीदा है.
पहले जानते है चेन्नई सुपर किंग्स के बारे में…
CSK ने इस auction में सबसे महंगी buy बेन स्टोक्स की रही, CSK ने उनको 16.25 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स ने काइल जैमिसन के एक करोड़ में, निशांत सिंधू को 60 लाख में, अजिंक्या रहाणे को 50 लाख में, भगत वर्मा, अजय जादव मंडल और शेख रशीद को 20 लाख में खरीदा.
बात करें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तो उनकी सबसे महंगी buy विल जैक्स रहे. जिनको RCB ने 3.2 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा RCB ने रीस टोप्ले को 1.9 करोड़ में, राजन कुमार को 70 लाख में, अविनाश सिंह को 60 लाख में खरीदा.
सोनू यादव, मनोज भंडागे और हिमांशु शर्मा को RCB ने 20 लाख में खरीदा.
मुंबई इंडियंस की इस auction में सबसे महंगी buy कैमरन ग्रीन रहे. जिनको MI ने 17.5 करोड़ की बड़ी रकम में खरीदा।
इसके अलावा MI ने झाई रिचर्डसन को 1.5 करोड़ में, पीयूष चावला को 50 लाख में, नेहाल वढेरा को 20 लाख, शम्स मुलानी को 20 लाख, विष्णु विनोद को 20 लाख, डुआन जेंसन को 20 लाख और राघव गोयल को 20 लाख में खरीदा.
दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस auction में सबसे महंगे मुकेश कुमार रहे जिनको उन्होंने 5.5 करोड़ में खरीदा. इसके अलावा राइली रूसो को 4.6 करोड़, मनीष पांडे को 2.4 करोड़, फिलिप साल्ट को 2 करोड़ और इशांत शर्मा को 50 लाख मे खरीदा.
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए इस Auction में सबसे महंगे खिलाड़ी शाकिब अल हसन रहे. जिनके उन्होंने सबसे आखिरी में 1.5 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा डेविड विजे को 1 करोड़ में, नारायण जगदीशन को 90 लाख में, वैभव अरोरा को 60 लाख में, मंदीप सिंह को 50 लाख में, लिटन दास को 50 लाख में, कुलवंत खेजरौलिया को 20 लाख में और सुयश शर्मा को भी 20 लाख रुपए में खरीदा.
राजस्थान रॉयल्स की IPL Mini Auction में सबसे महंगी buy all rounder जेसन होल्डर रहे. जिनको RR ने 5.75 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा एडम जैंपा को 1.5 करोड़, जो रूट को 1 करोड़, डोनावोन फेरेरा को 50 लाख, केएम आसिफ को 30 लाख, आकाश वशिष्ठ को 20 लाख, मुरुगन अश्विन को 20 लाख, कुनाल सिंह राठौर को 20 लाख और अब्दुल बासित को 20 लाख रुपए में खरीदा.
पंजाब किंग्स की बात करें तो उन्होंने IPL के इतिहास की सबसे महंगी Buy की. पंजाब ने सैम करन को 18.5 करोड़ की मोटी रकम में खरीदा.
इसके अलावा सिकंदर रजा को 50 लाख, हरप्रीत सिंह भाटिया को 40 लाख, शिवम सिंह को 20 लाख, मोहित राठी को 20 लाख और विद्वत कवेरप्पा को 20 लाख में खरीदा.
सनराइजर्स हैदराबाद इस IPL में सबसे ज़्यादा पैसा लेकर उतरी थी. उन्होंने हैरी ब्रूक को 13.25 करोड़ की मोटी रकम देकर खरीदा जो उनकी सबसे महंगी Buy भी रही.
इसके अलावा SRH ने मयंक अग्रवाल को 8.25 करोड़, हेनरिक क्लासेन को 5.25 करोड़, विव्रांत शर्मा को 2.6 करोड़, आदिल रशीद को 2 करोड़, मयंक डागर को 1.8 करोड़, अकिल होसैन को 1 करोड़, मयंक मार्कंडे को 50 लाख, उपेंद्र यादव को 25 लाख, अनमोलप्रीत सिंह को 20 लाख, नितीश रेड्डी को 20 लाख, सनवीर सिंह 20 लाख और समर्थ व्यास 20 लाख में खरीदा.
लखनऊ सुपर जॉयंट्स की इस IPL में सबसे महंगी Buy निकोलस पूरन रहे. जिनको LSG ने 16 करोड़ रुपए में खरीदा.
इसके अलावा LSG ने डेनिएल सैम्स को 75 लाख, नवीन उल हक को 50 लाख, अमित मिश्रा को 50 लाख, रोमारियो शेफर्ड को 50 लाख, जयदेव उनादकट को 50 लाख, यश ठाकुर को 45 लाख, स्वपनिल सिंह को 20 लाख, प्रेरक मांकड़ को 20 लाख और युधवीर सिंह चरक को 20 लाख रुपए में खरीदा.
वहीं बात करें IPL 2022 की Champion रहने वाली टीम गुजरात टाइटंस की तो गुजरात टीम की सबसे महंगी Buy शिवम मावी रहे. जिनको गुजरात टाइटंस ने 6 करोड़ में खरीदा.
इसके अलावा गुजरात की टीम ने जोसुआ लिटिल को 4.4 करोड़ में, केन विलियमसन को 2 करोड़ में, श्रीकर भरत को 1.2 करोड़ में, मोहित शर्मा को 50 लाख में, ओडिएन स्मिथ को 50 लाख में और उर्विल पटेल को 20 लाख रुपये में खरीदा.